रायपुर. अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए राज्य की प्रतिष्ठित सभी जाति धर्म की विधवा, तलाकशुदा व निर्धन महिलाओं के पुनर्विवाह का काम करने वाली संस्था रायपुर ब्राइट फाऊंडेशन ने इस वर्ष दूसरी बार कंबल , ऊनी कपड़े, शर्ट पेंट साड़ियों आदि का वितरण खम्हारडीह में कार्यरत जरूरत मंद प्रवासी मजदूरों को बांटे साथ ही उनके बच्चों को चाकलेट बिस्किट खाने के लिए दिए । संस्था की भैरव नगर प्रभारी सुषमा ध्रुव ने दस नये कम्बल विशेषरूप से वितरण हेतु उपलब्ध कराए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत सहित बिहारी लाल शर्मा, अनघा करकशे , अंजली शितूत , अन्नपूर्णा शर्मा , गौरी अवधिया, शिफाली धर उपस्थित रहे।