Home » रायपुर संभाग के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

रायपुर संभाग के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

रायपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्था के तत्वावधान में 13 जनवरी को ठाकुर प्यारेलाल सिंह राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र निमोरा रायपुर में रायपुर संभाग के शिक्षकों के 5 दिवसीय राज्य स्तरीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा उपस्थित रहे। पांच दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर संभाग के विभिन्न जिलों से आए लगभग 109 स्कूली शिक्षकों ने योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। ज्ञातव्य रहे कि राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को योग सिखाने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से शासकीय शिक्षकों को निमोरा स्थित प्रशिक्षण संस्थान में प्रदेश के संभाग स्तरीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।आज के इस समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस सी ई आर टी के कार्यक्रम संयोजक ज्ञानप्रकाश द्विवेदी,डीआर साहू, प्रशिक्षण संस्थान के व्यवस्थापक सुरेश तोमर, मास्टर ट्रेनर के रूप में योग प्रशिक्षक गण छबिराम साहू, राजेश तिवारी, टिकेंद्र वर्मा, छगनलाल सोनवानी, संजय वस्त्राकार, संजय मिश्रा, सुश्री प्रीति बाली सहित विभिन्न जिलों से योग प्रशिक्षण के लिए आए शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement