रायपुर। बेमेतरा जिला में अघोषित बिजली कटौती थमने का नाम नहीं ले रहा है। अघोषित बिजली कटौती को लेकर पूरा बेमेतरा जिला परेशान है और दूसरे तरफ ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर किसानों से 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की अवैध वसूली बिजली विभाग द्वारा बाबु के माध्यम से की जा रही है। आज पूरा देश राममय है और दूसरी ओर बिजली विभाग के बाबु रावण के रूप में प्रदेश के अन्नादाता किसानों से अवैध उगाही कर रहे है। बेमेतरा जिला में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर बेरला बिजली विभाग द्वारा की जा रही उगाही का अंकुर समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक एवं जिला पंचायत बेमेतरा के सभापति राहुल टिकरिहा के नेतृत्व में बेलौदी, मटिया, कोसपातर, बहेरा, तेलगा, सांकरा, जमघट, आनंदगांव, पहंदा, सुरहोली, सरदा के सैकड़ों किसानों ने मिलकर बेरला बिजली ऑफिस में पदस्थ संजय बाबू का भंडाफोड़ किया और किसानों का पैसा वापस कराया गया।
सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने बताया कि लगातार ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर बेरला बिजली विभाग द्वारा किसानों से पैसे मांगने की शिकायत मुझे मिल रही थी। आज बिजली विभाग के बाबु द्वारा किसानों से पैसे लेते हुए पकड़ कर उसका काला चेहरा सामने लाया गया। पैसे की मांग से लेकर हाथ में पैसे लेने तक का सारा ऑडियो और वीडियों क्लिप हमारे पास है। बिजली विभाग द्वारा किसान भाइयों से इस प्रकार का अवैध वसूली बर्दाश्त से बाहर है। आज हम सब किसान साथियों ने मिलकर बिजली विभाग की भ्रष्टाचार को उजागर किया है। पैसे लेने वाले बाबु बार-बार साहब का नाम ले रहे है। वो कौन साहब है जो इसे पैसे लेने के लिए आदेश किया है। यह जांच का विषय है। किसानों एवं नेतृत्वकर्ताओं ने बेरला बिजली विभाग के बाबु संजय को चेतावनी देकर छोड़ा कि अब अगले बार किसी भी प्रकार की ऐसी शिकायत मिली तो ठीक नहीं होगी। सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने बाबु द्वारा किसानों से लिए गए पैसे को भी वापस करवाया। इस अवसर पर हरि साहू, बाबूलाल साहू, संतोष पटेल, चितरेन पटेल चतुर साहू, लल्ला पटेल, राकेश पाल, सन्नी देवांगन, बलराम यादव, बलदाऊ पटेल, संतोष धनकर, खेदू साहू, श्याम साहू, नरेश पटेल, रूपेंद्र साहू, भारत पटेल, दिनु वर्मा, तियारी पटेल, रामाधार पटेल, पीलू निषाद, भुषेंन महाराज, बावन पटेल, पुरीत पटेल, पोषण साहू, कैलाश साहू, खूूबचंद चतुर्वेदी, राजू राजपूत, बलदेव पटेल, जितेंद्र सेन, सत्तू वर्मा, रोहित सेन, भरत पाल, विष्णु साहू सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।