Home » पालतू को ‘कुत्ता’ कहने पर आगबबूला हुआ शख्स, बुजुर्ग के सीने पर मारा जोरदार मुक्का; गई जान
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

पालतू को ‘कुत्ता’ कहने पर आगबबूला हुआ शख्स, बुजुर्ग के सीने पर मारा जोरदार मुक्का; गई जान

demo pic

तमिलनाडु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां 62 साल के एक बुजुर्ग की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उनसे पड़ोसी के पालतू कुत्ते को ‘कुत्ता’ कह दिया था. उसका नाम नहीं लिया था. पालतू को कुत्ता कहने पर पड़ोसी इतना भड़क गया कि उसने मारपीट शुरू कर दी है. उसने बुजुर्ग की सीने पर जोरदार मुक्का मार दिया. इस वारदात में बुजुर्ग की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दिल दहला देने वाला मामला तमिलनाडु के कोट्टम का है. पुलिस ने आरोपी निर्मला फातिमा रानी और उसके बेटों डेनियल व विंसेट को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने अपने घर में एक कुत्ता पाल रखा था. अगर कोई उनके पालतू कुत्ते का कुत्ता कह देता था तो वो भड़क जाते थे. उन्होंने इसके लिए अपने पड़ोसियों सख्त हिदायत दे रखी थी. बता दें कि मृतक का नाम रायप्पम था. वारदात वाले दिन रायप्पम ने अपने पोते केल्विन से कहा था कि खेत में जाकर वाटर पंप बंद कर दो. अपने साथ एक डंडा भी लिए जाना वहां तुमको कुत्ता मिल सकता है. बस इस बात को सुनने के बाद कुत्ते का मालिक भड़क गया और रायप्पम पर जानलेवा हमला कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि थड़ीकोम्बू थाना इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. इस केस में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. केस की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों से पूछताछ भी की है. कुत्ते को लेकर हुए विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.

Advertisement

Advertisement