Home » छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कूर्मियों का महाकुंभ, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन, 8-9 अप्रैल को
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कूर्मियों का महाकुंभ, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन, 8-9 अप्रैल को

रायपुर। आने वाले अप्रैल माह मेें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देशभर के कूर्मियों का महाकुंभ होगा। मौका है अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन का। अप्रैल माह के 8 एवं 9 तारीख को अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव चंदू वर्मा ने बताया कि आने वाले अप्रैल माह में महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति की ओर से सहमति मिल गई है। आपको बता दें कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें ली और विचार मंथन के बाद रायपुर में राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति से सहमति मिलने के बाद प्रदेश पदाधिकारियों में खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। साथ ही महाधिवेशन की तैयारियों के लिए महासभा के पदाधिकारीगण जुट गये है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. यूपी सिंह ने महाधिवेशन की तैयारियों को गति प्रदान करते हुए सभी प्रदेश पदाधिकारियों से जुटने का आव्हान किया है। इधर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव चंदू वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का चयन किये जाने के बाद प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही जिला पदाधिकारियों में जबर्दस्त माहौल देखने को मिल रहा है।

Advertisement

Advertisement