Home » आयुष विभाग के चिकित्सकों के परामर्श से औषधी सेवन कर मालती देवांगन को जोड़ों के दर्द से मिली राहत
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

आयुष विभाग के चिकित्सकों के परामर्श से औषधी सेवन कर मालती देवांगन को जोड़ों के दर्द से मिली राहत

बीजापुर. 65 वर्षीय मालती देवांगन बताती है कि पिछले 3 सालों से जोड़ों के दर्द से परेशान थी कई जगह उपचार कराने के बाद भी तकलीफ से छुटकारा नही मिल रहा था। दर्द इतना था कि ठीक ढंग से चल भी नही पा रही थी तभी लोगों के सुझाव पर भैरमगढ़ के आयुष अस्पताल में ईलाज करवाना शुरू की डाक्टरों के परामर्श से समय पर दवाईयां ली जिससे दर्द से छुटकारा मिला पहले से अब बहुत ही अच्छा महसूस कर रही हूॅं। आयुष डाक्टरों द्वारा मुझे योगराज गुग्गल, आर्थो एच टेबलेट, महानारायण तेल वातान्तक सीरप, अभ्यारिस्ट एवं दशमलारिष्ट औषधी दिया गया। औषधी मेरे शरीर में अच्छा काम किया दर्द से निजात मिला जिसके लिए मै जिले के भैरमगढ़ में स्थित आयुष अस्पताल के डाक्टरों एवं कर्मचारियों का आभारी रहूंगी।

Advertisement

Advertisement