रायपुर. खाद्य मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 01 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की ओर से खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत इस सम्मेलन में शामिल होंगे। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण से संबंधित मंत्रालय द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में राज्यों के साथ-साथ केन्द्र शासित प्रदेशों के खाद्य मंत्री भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए मुख्यमंत्री अपने राज्यों में खाद्यान्नों की खरीदी, भंडारण, संग्रहण और वितरण के संबंध में बेस्ट प्रेक्टिसेस को साझा करेंगे।
[metaslider id="184930"












