आंतरिक मंगोलिया में अल्क्सा लीग में एक कोयला खदान का एक बड़ा हिस्सा बुधवार को ढह गया, जिससे वाहन और लोग जमीन के नीचे दब गए. जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद कुल 57 लोग कथित तौर पर लापता हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. घटना आज यानी बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. एक वीडियो में घटना के मद्देनजर कई श्रमिकों और वाहनों को दबे हुए दिखाया गया है. कोयला खदान के एक मजदूर ने बताया कि वसंतोत्सव के दौरान भी खदान खुली रहती थी. ड्रोन की सहायता से वर्तमान में ढह गए क्षेत्र के आकार का अनुमान लगाया जा रहा हैं.चीनी मीडिया के अनुसार अल्क्सा लीग में स्थित कोयला खदान धंसने के बाद 200 बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया है. एक बचावकर्मी ने बताया कि अब तक 3 लोगों को बाहर निकाला गया, इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के दौरान खदान में कितने कर्मचारी थे, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. राज्य के आउटलेट सीजीटीएन ने ट्विटर पर कहा कि यह घटना क्षेत्र के पश्चिमी हिस्से में एल्क्सा लीग में हुई. बता दें इनर मंगोलिया माइनिंग के लिहाजे से चीन का अहम इलाका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ सालों में चीन में खदान सुरक्षा में सुधार हुआ है, लेकिन जिन खदान में सुरक्षा की बड़े स्तर पर कमी रहती है. जिस कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. बता दें दिसंबर 2022 में नॉर्थ-वेस्टर्न झिंजियांग क्षेत्र में खदान धंस गई थी, उस समय खदान में 40 लोग काम कर रहे था. मरने वालों का सही आंकड़ा सामने नहीं आया. वहीं 2021 में, नॉर्थ शांक्सी प्रांत में कोयला खदान से 20 कर्मचारियों को बचाया गया था. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 2019 में चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान की छत ढहने से काफी लोगों की मौत हो गई थी.
कोयले की खदान का बड़ा हिस्सा धंसा, दो की मौत, 50 से ज्यादा लापता
February 22, 2023
185 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024