देशभर के करोड़ों लोग होली के रंगों में रंगने के लिए तैयार है. होली में गुलाल और पानी वाले रंग का मजा अपने आप में ही दोगुना हो जाता है. हालांकि, होली के रंग आपके मुसीबत ना बन जाए, इसलिए कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है. होली में खेल-खेल के दौरान कभी आंखों में रंग चला जाता है. बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इतना ही नहीं ये रंग आपको अंधा भी बना सकते हैं. केमिकल वाले रंग ना तो आंखों के लिए सही है और ना ही त्वचा के लिए. आज हम आपको बताएंगे कि होली खेलते समय अपनी आंखों को किस तरह सुरक्षित रखें.
होली खेलते वक्त किसी पर पिचकारी का गुब्बारे का हमला सीधे मुंह पर ना करें. आंखों में रंग वाला पानी पडऩे से कॉर्निया खराब हो सकती है. हो सके तो पिचकारी और गुब्बारे को इग्नोर करें.
केमिकल से बने रंग की जगह हर्बल कलर्स से होली खेलें. केमिकल से बने रंग आंखों की एलर्जी और अल्सर सहित कई परेशानियां ख?ी कर सकते हैं.
गुलाल लगाते वक्त आंखों को बंद करके रखें, वरना आंखों में चोट लग सकती है और हमेशा के लिए रोशनी जा सकती है.
अगर आंखों में रंग चला जाए तो तुरंत साफ पानी से अपनी आंखें धोएं. आंखों को मलने या रगडऩे की गलती ना करें.
होली खेलने के बाद आंखों में कुछ दिक्कत महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
बरतें ये सावधानियां
मोबिल, पेंट आदि से तो गलती से भी होली न खेलें.
हर्बल कलर और हर्बल गुलाल का ही प्रयोग करें. इससे आपको कोई दिक्कत नहीं हो सकती है.
हमेशा रंग को साफ पानी में ही घोलें.
होली खेलते वक्त चश्मा लगाकर रखें.
अगर आंखों में रंग चला जाए तो ठंडे पानी से आंख को धोएं.
जलन दूर होने तक अपनी आंखों को धोएं.
आंखों को रगडऩे की कोशिश बिल्कुल ना करें.
नोट: यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। छत्तीसगढ़ राज्य न्यूज पोर्टल लेख से संबंधित किसी भी इनपुट या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी और धारणा को अमल में लाने या लागू करने से पहले कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
[metaslider id="184930"
Previous Articleमहिला दिवस पर लें स्वस्थ्य रहने का संकल्प, जानें 7 सुपरफूड्स जो आपको रखेंगे फिट और हेल्दी
Next Article सोलर पंप से बदले नजारे, लहलहा रहे खेत हमारे
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












