Home » अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा युवा संगठन कवर्धा जिला की बैठक 12 मार्च को
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा युवा संगठन कवर्धा जिला की बैठक 12 मार्च को

रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा युवा संगठन की बैठक कवर्धा जिला के पोड़ी गांव में स्टेडियम के सामने कूर्मि भवन में बैठक रविवार 12 मार्च को दोपहर दो बजे आयोजित की गई है। संगठन के जिलाध्यक्ष रामगोपाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी ने बताया कि इस बैठक में महासभा के 43 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव चंदू वर्मा, राष्ट्रीय सचिव जगन्नाथ वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पटेल मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का 43 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन 8 एवं 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया गया है। महाधिवेशन की तैयारियों के लिए महासभा के पदाधिकारीगण जुट गये है। राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का चयन किये जाने के बाद प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही जिला पदाधिकारियों में जबर्दस्त माहौल देखने को मिल रहा है।

Advertisement

Advertisement