असम में एक दूल्हा शादी के मंडप में शराब पीकर वही सो गया. दूल्हे के इस कदर शराब के नशे में होता देख दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. घटना नलबाड़ी की है जहां दूल्हा शराब के नशे में इतना था कि वो शादी की रस्में भी पूरी नहीं कर सका. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दूल्हे की पहचान नलबाड़ी कस्बे के रहने वाले प्रसेनजीत हालोई के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में दूल्हे को रस्मों के बीच फर्श पर सोते हुए देखा जा सकता है. पंडित इस दौरान रीति-रिवाजों का पाठ कर रहे थे. वहीं, घटना के बाद लड़की के परिवार ने नलबाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और शादी के लिए मुआवजे की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि दूल्हे पक्ष के कई सदस्य नशे की हालत में थे. परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया, शादी अच्छी चल रही थी. हमने सारी रस्में पूरी कीं. दूल्हा ठीक से कार से उतर भी नहीं पा रहा था. पिता और भी ज्यादा नशे में थे. इसके अलावा, परिवार के सदस्य ने कहा, शादी को पूरा करने की पूरी कोशिश की. हमने दूल्हे पक्ष से अनुरोध करने की कोशिश की लेकिन 95 प्रतिशत नशे में थे और उनकी महिलाएं हमें उकसा रही थीं. जब माहौल ज्यादा खराब हो गया तो लड़की ने शादी नहीं करने का फैसला किया. उन्होंने बताया, हमने पुलिस को सतर्क कर दिया. वहीं, एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक दुल्हन मंडप में बैठ-बैठे सो गई. हालांकि, यहां दुल्हन के सोने की वजह रस्मों, डांस के चलते हुई थकान थी. वीडियो में दुल्हन मंडप में बैठे दिखाई दे रही है. वो हाथ पर अपने सिर को टिका कर सोती नजर आ रही है. इसी उसका दूल्हा उसे हल्के से हाथ मारकर हिला देता है. जिसके बाद वो उठ जाती है और हंसने लगती है.
शराब के नशे में मंडप में पहुंचा दुल्हा, जानें फिर दुल्हन ने क्या किया…
March 11, 2023
276 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
मुख्यमंत्री साय गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 समापन समारोह हुए शामिल
December 21, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज बलौदा बाजार में “विश्व ध्यान दिवस”
December 21, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024
गगनयान मिशन में इसरो की एक और उपलब्धि
December 15, 2024
बेहद ही खास है मार्गशीर्ष पूर्णिमा…इन राशि के लोगों को होगा लाभ
December 15, 2024