Home » छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाई अलर्ट, किसानों को सता रहा यह डर
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाई अलर्ट, किसानों को सता रहा यह डर

Spread the love

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मौसम विभाग के द्वारा अगले 48 घंटों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि जिले के कई इलाकों में आंधी चल सकती है, गरज के साथ बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है, जिसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है, वहीं आज सुबह से ही जिले में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिला है। अभी भी मौसम साफ नहीं है, घने बादल छाए हुए हैं। मौसम को देखते हुए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं। किसानों को अपनी फसलों को बर्बाद होने का डर सता रहा है, वहीं मौसम विभाग के द्वारा भी चेतावनी दी गई है कि ऐसे मौसम में चना और गेहूं की फसल खराब हो सकती है।

Advertisement

Advertisement