Home » शराबी पत्नी ने पति के सीने में मारी ऐसी किक…कि..पति हो गया ढेर…
क्रांइम गुजरात देश राज्यों से

शराबी पत्नी ने पति के सीने में मारी ऐसी किक…कि..पति हो गया ढेर…

वडोदरा। अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं ही अपने पति के शराब का आदी होने से परेशान रहती है। लेकिन हम जो बताने जा रहे है वह एकदम उल्टा है, यहां पत्नी शराब पीने की आदी है और उसकी इसी आदत ने उसके पति की जान ले ली। मामला गुजरात के वडोदरा जिले केे पाड्रा गांव का है। आरोपी पत्नी की उम्र 35 साल है और मृतक पति की उम्र 42 साल है। आरोपी महिला पुनी माली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुनी ने मामले को छिपाने की पूरी कोशिश की। लेकिन मृतक राजेश की मां की मांग पर जब शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो मामले का खुलासा हुआ। वडोदरा जिले के इस मामले में मृतक की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक का रिबकेज टूट चुका था और उसके फेफड़े भी बुरी तरह डेमेज हो गए थे। पुलिस के मुताबिक राजेश की हत्या उसके ससुराल में हुई। पुनी मायके गई हुई थी तो उससे मिलने राजेश भी गया। लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें पत्नी ने उसके सीने पर इतनी किक मारी कि वह मर गया। लेकिन पुनी ने राजेश के परिवार वालों व पुलिस को बताया कि राजेश की मौत शराब के नशे में गिर जाने से हुई। लेकिन राजेश की मां ने पुलिस को बताया कि राजेश कभी कभार ही शराब पीता था, लेकिन उसकी बहू पुनी शराब की आदी थी। उसकी मां को शक हुआ और उसने पुलिस से गुजारिश की कि राजेश के शव का पोस्टमार्टम कराया जाए। पोस्टमार्टम कराने पर पुनी की सच्चाई सामने आ गई। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement