Home » मोबाइल फोन में विस्फोट के बाद घर में लगी आग, तीन की मौत, रायनुर की घटना…
Breaking क्रांइम देश

मोबाइल फोन में विस्फोट के बाद घर में लगी आग, तीन की मौत, रायनुर की घटना…

करुर। तमिलनाडु के करुर जिले के रायनुर में सोमवार को एक मोबाइल फोन में विस्फोट के कारण एक घर में आग लग गयी जिसमें झुलसकर एक ही परिवार की एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जानकारी आज सुबह हुई जब लोगों ने घर से धुंआ निकलते देखा। पुलिस ने घटनास्थल से जला हुआ एक मोबाइल फोन बरामद और आशंका व्यक्त की है कि फोन के विस्फोट के बाद घर में आग लगी होगी। मृतक की पहचान मुत्तुलक्ष्मी और उसके तीन साल के दो जुरवां बेटों दीक्षित और रक्षित के रूप में की गयी है। महिला अपने पति से अलग होकर वहां रहती थी। मुत्तुलक्ष्मी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि उसके दोनों बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चूंकि महिला भारी कर्ज में डूबी हुई थी इसलिए पुलिस इस हादसे के पीछे आत्महत्या किये जाने के प्रयास के तौर पर भी जांच कर रही है। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement