Home » जिस युवक को बहन एक साल से करती थी प्यार, उसी युवक को भाई ने चाकू से गोद डाला…
Breaking क्रांइम गुजरात देश राज्यों से

जिस युवक को बहन एक साल से करती थी प्यार, उसी युवक को भाई ने चाकू से गोद डाला…

सूरत। बहन जिस युवक को पिछले एक साल से प्यार करती थी, उसकी युवक को भाई ने चाकू से गोदते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या की यह वारदात गुजरात में सूरत के डिंडोली की है। पूरा वारदात एक सीसी कैमरे में कैद हो गया। सूरत पुलिस के मुताबिक डिंडोली के हरिद्वार नगर सोसाइटी में रहने वाला कपिल पांडेसरा में एक कूरियर कंपनी में नौकरी करता था। रात करीब 9 बजे गणेश पुत्र हिंमत चित्ते ने अपने दो दोस्तों के साथ साईं नगर में महादेव किराना स्टोर के पास कपिल को घेर लिया। वहां उन्होंने कपिल को चाकू 10 बार घोंपा। कपिल वहीं लथपथ होकर गिर पड़ा।
लोगों को पता चलने पर कपिल को स्मीमेर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, कपिल आरोपी गणेश की बहन से प्रेम करता था। गणेश और उसके परिवार वाले उन दोनों के संबंध से नाराज थे। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में गणेश समेत 3 लोग चाकू मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन तीनों के हाथों कपिल की हत्या होने के बाद कपिल के भाई सुशील ने गणेश और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुशील ने पुलिस के समक्ष कहा कि आरोपी गणेश किराए के मकान में रहता है और उसकी बहन पिछले एक साल से प्रेम कर रही थी। दोनों मिलते थे, इसी से गणेश और उसके घरवाले खफा थे। उन्होंने कपिल को मार डाला। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement