Home » नव युवा मित्र मंडल को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

नव युवा मित्र मंडल को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान


नेहरू युवा केंद्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबंध नव युवा मित्र मंडल ग्राम धमना को समाज हित में किए गए उल्लेखनीय कार्य के प्रयासों के कारण राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सेवा कार्य श्रेष्ठ युवा मंडल के रूप छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्व आभूषण हरिश्चंद्र जी के मार्गदर्शन यूनिसेफ चीफ जॉब जकारिया जी एस,आर विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलाधिपति एवं छत्तीसगढ़ के राज्य निदेशक श्री कांत पांडे जिलाधिकारी नितिन शर्मा जी की मार्गदर्शन यह सम्मान प्रदान किया गया ढाल सिंह भुवन लाल प्रेम शंकर खिलेश्वरी शीतल गुंजन मुकेश धीरेंद्र छत्रपाल सोनू राम संजू कुमार रुपेश भूपेंद्र राहुल सदस्य उपस्थित रहे

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!