गर्मी आते ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों की धमक सुनाई देने लगी है। आए दिन नक्सली जवानों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बीजापुर से आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना मिरतुर थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात सीएएफ के जवान को ड्यूटी सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए लगाई गई थी। जवानों की टीम निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप जा रहे थे कि रास्ते में ही असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव आईईडी की चपेट में आ गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने पर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की शहादत पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना को दु:खद बताते हुए नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की एक टीम आज सुबह मिरतुर थाना क्षेत्र में एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी। मुख्यमंत्री ने शहीद श्री यादव के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
प्रेशर बम की चपेट में आने से असिस्टेंट प्लाटून कमांडर शहीद, मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया
March 27, 2023
158 Views
1 Min Read
You may also like
Breaking • दिल्ली • देश • महाराष्ट्र • राज्यों से
BREAKING NEWS जियो की सर्विस हुई ठप… यूजर्स को हो रही परेशानी… नहीं चल रहा इंटरनेट और कॉल
September 17, 2024