Home » छत्तीसगढ़ में भाजपा को बड़ा झटका… इस्तीफा के दूसरे दिन ही कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता नंदकुमार साय…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

छत्तीसगढ़ में भाजपा को बड़ा झटका… इस्तीफा के दूसरे दिन ही कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता नंदकुमार साय…

भाजपा से तीन बार लोकसभा सांसद और 2 बार राज्यसभा सांसद रह चुके दिग्गज नेता नंद कुमार साय सोमवार 1 मई को कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कल ही अपना इस्तीफा भाजपा से दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने साय को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान राजीव भवन में वन मंत्री मो. अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम, अनिला भेडिय़ा, सत्यनारायण शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस सरकार अच्छा काम कर रही :
कांग्रेस में शामिल होते ही नंदकुमार साय ने कहा- भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस अच्छा काम कर रही है। दल महत्व नहीं है, आम जनता से लिए काम करना है। मिलकर काम करेंगे तो छत्तीसगढ़ अच्छा होगा।
वह सच्चे आदिवासी नेता : भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने कहा- आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है। और ऐसे समय में जिन्होंने गरीबों और आदिवासियों के लिए संघर्ष किया। ऐसे नंद कुमार साय आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इसलिए उन्हें बधाई देता हूं। वह सच्चे आदिवासी नेता हैं।

Advertisement

Advertisement