Home » बच्चों के साथ जा रहे हैं छुट्टियां मनाने…तो रखें इन बातों का ध्यान… परेशानियां हो जाएगी फुर्र…
Uncategorized हेल्थ

बच्चों के साथ जा रहे हैं छुट्टियां मनाने…तो रखें इन बातों का ध्यान… परेशानियां हो जाएगी फुर्र…

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में आप अपने परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग तो जरूर कर रहे होंगे। कहां जाएंगे, कैसे पहुंचेंगे, नई जगह है कोई दिक्कत तो नहीं होगी… खासकर बच्चों के साथ जाना हो तो और भी बहुत-सी तैयारियां करनी पड़ती है। तो चलिए आज हम आपकी इन परेशानी को काफी हद तक फुर्र कर देते हैं।

  1. जगह का चुनाव
    बच्चों के साथ घूमने-फिरने के लिए आप सबसे पहले उपयुक्त जगह का चयन कर लें। क्योंकि छुट्टियों के दौरान अक्सर पर्यटन क्षेत्रों में भीड़ बहुत होती है। ऐसे में आप ऐसी जगह का चयन करनें जहां का वातावरण आपके परिवार के अनुकूल हों, खासकर बच्चों के लिए। कम भीड़ भाड़ वाली जगह आपके लिए बेस्ट होगा।
  2. एडवांस बुकिंग
    स्थान तय हो जाने के बाद आप टिकट, होटल, टैक्सी या कैब की पहले से ही बुकिंग कर लें। तो ज्यादा परेशान नहीं होंगे।
  3. पैकिंग
    सैर पर निकलने से पहले सबसे जरूरी काम पैकिंग होता है। परिवार के साथ जा रहे हैं तो यह और भी जिम्मेदारी वाला हो जाता है। खासकर, बच्चों के मौसम अनुसार, कपड़े, दवाई, खाने-पीने की चीजें आदि। इन सब की पैकिंग आप जरूरत के अनुसार अवश्य कर लें। क्योंकि सफर के दौरान कब क्या चीज की जरूरत पड़ जाए, ये कहा नहीं जा सकता।
  4. दवाईयां
    बच्चों के साथ जा रहे हैं तो उनकी जरूरत की हर दवाई जरूर साथ रखें। क्योंकि बच्चों को मौसम के अनुसार बीमार होने पर आप तुरंत इनकी मदद ले सकते हैं।
  5. फस्र्ट एड बॉक्स
    गर्मियों की छुटिट्यां में चाहें आप अकेले जा रहे हों या फिर पूरे परिवार के साथ, अपने लिए फस्र्ट एड बॉक्स जरूर तैयार रखें। इसमें सामान्य दवाईयों के साथ ही अपने डॉक्टर के फोन नंबर और जहां जा रहे हैं वहां आसपास के हॉस्पिटल की जानकारी भी रख सकते हैं।

Advertisement

Advertisement