Home » छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत… नौकरियों, प्रमोशन और एडमिशन में प्रवेश का रास्ता साफ…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत… नौकरियों, प्रमोशन और एडमिशन में प्रवेश का रास्ता साफ…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक को हटा दिया है। इसके साथ ही इसी आरक्षण के आधार पर भर्ती और प्रमोशन के निर्देश भी दिए हैं। अब प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती, प्रमोशन और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले बिलासपुर हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताते हुए 58 प्रतिशत आरक्षण को खारिज कर दिया था।
हाईकोर्ट के 58 प्रतिशत आरक्षण को खारिज किए जाने के बाद प्रदेश में आरक्षण पूरी तरह से समाप्त हो गया था। सभी भर्तियों और प्रमोशन पर ब्रेक लग गया था। जिसकी वजह से पीएससी सहित कई भर्तियों का फाइनल रिजल्ट रोक दिया गया था। आरक्षण नहीं होने से शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पर भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement