Home » राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव का पदभार कैसर हक ने सम्भाला
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव का पदभार कैसर हक ने सम्भाला

राज्य निर्वाचन आयोग

रायपुर. राज्य निर्वाचन आयोग में श्री मोहम्मद कैसर अब्दुल हक़ ने सचिव का आज पदभार ग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि 2007 बैच के आईएएस हैं। वे इससे पहले बतौर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ थे। श्री हक ने राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह से सौजन्य मुलाक़ात भी की। इसके अलावा वे राज्य निर्वाचन कार्यालय के कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था, प्रशिक्षण कक्ष, मीटिंग हाल, अभिलेखागार का निरीक्षण किया। इस मौक़े पर आयोग की स्थापना, कार्य विभाजन संबंधी जानकारी उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल ने सचिव श्री हक़ को दी। साथ में अवर सचिव श्री अलोक श्रीवास्तव सहित राज्य निर्वाचन आयोग की अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement