केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई 2023 सेशन के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. अगर आप भी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको यह पात्रता परीक्षा पास करनी होगी. सीटेट जुलाई 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं और 27 मई, 2023 तक फीस जमा कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद, आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: सब्मिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
सीटेट एग्जाम पास करने के बाद उम्मीदवार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.