Home » नियमितीकरण की मांगों को लेकर आईटीआई मेहमान प्रवकताओ का हल्ला बोल
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

नियमितीकरण की मांगों को लेकर आईटीआई मेहमान प्रवकताओ का हल्ला बोल


शास आई टी आई मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ के आह्वान पर 3 मई को प्रदेश भर के मेहमान प्रवक्ता खराब मौसम और शादी ब्याह के मौसम को नजरंदाज करते हुए हल्ला बोल करने पहुंचे नया धरना स्थल तूता नया रायपुर । प्रदेश के मेहमान प्रवक्ता एक सूत्रीय मांग को लेकर पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश में भी है और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के कारण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। मांग है नियमतीकरण और मेहमानप्रवकाताओ को नियमित किए बिना नया 400 वेकेंसी का फैसला निंदनीय है और मेहमान प्रवकाताओ के साथ धोखा होगा। जिसका विरोध प्रदर्शन जमकर किया गया। क्योंकि 20 वर्षो से भी विभाग में सेवा देने के बावजूद रिजल्ट शून्य और नई भर्ती से उम्र दराज और ईमानदारी से सेवा करने वाले मेहमान प्रवक्ता बाहर हो जायेंगे। ये मेहमान प्रवक्ता के साथ अन्याय है क्योंकि विभाग में विगत 13 वर्षो से कोई नई भर्ती नहीं हुई है इसलिए इतने वर्षों से मेहमान प्रवकाताओ के भरोसे ही आई टी आई में प्रशिक्षण सहित बहुत से अन्य कार्य चल रहे है। अगर भविष्य में किसी प्रकार का लाभ न देने की इच्छा थी तो इतने वर्ष तक कार्य लेना मौलिक अधिकारों का हनन है धोखा है। इसके लिए सैकड़ों बार पत्राचार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है किंतु विभाग और सरकार की मंशा स्पष्ट समझ नहीं आ रहा है। इसका केवल एक ही उपाय है नियमतीकरण या जॉब सुरक्षा देते हुए 765 मेहमान प्रवक्ताओं का जॉब सुरक्षित किया जाए। अंत में शासन की तरफ से धरना स्थल में पहुंचे अभनपुर एडिशनल तहसीलदार मैम को मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री माननीय उमेश पटेल जी के नाम ज्ञापन सौंपकर सभा का समापन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष हरिश साहू ने बताया कि इसके लिए सरकार को केवल 21 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार आएगा लेकिन इससे बहुत से परिवार का भविष्य सुरक्षित हो जायेगा।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement