भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री तथा छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि राज्य सरकार के पेंशनरों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया से व्यथित होकर प्रदेश के गांव देहात कस्बा से लेकर शहर में रहने वाले बुजुर्ग पेंशनर्स अब प्रतिदिन मुख्यमंत्री के नाम रोज-रोज पत्र भेजकर तुरंत केंद्र के बराबर 42% प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश जारी करने की मांग करेंगे आज इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग मुख्यालय से कर दी गई है,जिसमें दुर्ग जिले के भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के जिला दुर्ग के अध्यक्ष बी के वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों के संख्या में पेंशनरों ने भाग लेकर डाकघर के लालडिब्बे में मुख्यमंत्री के नाम स्वयं के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र प्रेषित किए हैं. जारी विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि इस राज्यव्यापी अभियान में राज्य के प्रत्येक पेंशनर एवं परिवार पेंशनर को जोड़ा जाएगा और उन्हें प्रेरित कर रोज-रोज ₹5 की लिफाफे में निरंतर पत्र को भेजने का अभियान छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है, जो आदेश जारी होने तक जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेन्शनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव और फेडरेशन से सम्बद्ध पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा , छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ डी पी मनहर,भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा तथा पेंशनर समाज के अध्यक्ष ओ पी भट्ट और विभिन्न संगठनो पेंशनर्स पदाधिकारी क्रमश:द्रोपदी यादव, रामरतन कैवर्त, कुंती राणा,अनिल गोल्हानी,पूरन सिंह पटेल, अनिल पाठक,अनूप श्रीवास्तव,आर एन ताटी, कृपा शंकर मिश्रा, विद्या देवी साहू, श्याम लाल चौधरी, भैया राम चंद्राकर,वीरेन्द्र नाग, रामकुमार थवाइत,सी एम पांडेय,बी के वर्मा, राकेश जैन डी पी गजेंद्र,आर जी बोहरे,लोचन पांडेय,रमेश नन्दे, तीरथ यादव,प्रवीण त्रिवेदी, प्रदीप सोनी,आलोक पाण्डे, सी एल चंद्रवंशी,बी एल यादव, उर्मिला शुक्ला, नरसिंग राम ,आर के नारद,पीआर कटोलकर, एस के चिलमवार,वंदना दत्ता, सुरेश शर्मा, महेश पोद्दार, नागेश कापेवार, ई सुधाकर राव, अब्दुल वाहिद खान,बसंत गुप्ता, पीतांबर पारकर आदि ने भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि वे सीनियर सिटीजन पेन्शनर के साथ न्याय करते हुये उन्हें केन्द्र के समान 42% प्रतिशत महंगाई राहत देकर उनकी बचे हुये जिंदगी को शानदार – जानदार और यादगार बनाने में सहयोग करें।
मुख्यमन्त्री के नाम रोज रोज पत्र भेजने पेंशनरों का राज्यव्यापी अभियान
May 7, 2023
424 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024