Home » चंद्रिका चंद्राकर अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के महिला प्रकोष्ठ की पुन: प्रदेश अध्यक्ष बनी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

चंद्रिका चंद्राकर अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के महिला प्रकोष्ठ की पुन: प्रदेश अध्यक्ष बनी

रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पुन: चंद्रिका चंद्राकर की नियुक्ति की गई है। आपको बता दें कि 128 वर्ष पुराना संगठन अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन 8 और 9 अप्रैल को संत निरंजन धर्मशाला वीआईपी रोड में किया गया। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। इसके बाद महासभा का नया गठन किया गया। नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सर्वेश कटियार को पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। इस दो दिवसीय महाधिवेशन में देशभर के अलग-अलग प्रांतों से विभिन्न फिरकों के स्वजन उपस्थित हुए। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पुन: चंद्रिका चंद्राकर बनाई गई। श्रीमती चंद्राकर की नियुक्ति अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा की अनुशंसा से की गई है। चंद्रिका चंद्राकर की नियुक्ति करते हुए महासभा ने यह आशा व्यक्त किया गया है कि आपके मनोनयन से समाज को गति मिलेगी और आप जैसे ईमानदार एवं कर्मठ साथी के सहयोग से संगठन मजबूत होगा। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बनने पर चंद्रिका चंद्राकर को महासभा के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है जिनमें अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत वर्मा, गोपाल वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, चंद्रिका चंद्राकर, सरिता वर्मा, उषा वर्मा, एकनाथ वर्मा, गीता वर्मा, भारती वर्मा, मृत्युंजय वर्मा, मुकेश टिकरिहा, जयवर्धन वर्मा, ललित चंद्राकर, नरसिंग चंद्राकर, गोपाल वर्मा आदि शामिल है।

Advertisement

Advertisement