इन दिनों आईपीएल का खुमार क्रिकेट प्रेमियों पर छाया हुआ है। वहीं खबर आ रही है कि अक्टूबर में होने वाले आईसीसी World Cup 2023 का एक मैच छत्तीसगढ़ में भी हो सकता है। वैसे इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन…Zee News में छपी खबर के अनुसार पांच अक्टूबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एक पूल मैच रायपुर को भी मिला है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। बता दें कि ICC World Cup 2023 इस बार भारत होस्ट कर रहा है। ऐसे में सभी मैच भारत के ही 13 स्टेडियम में होंगे, जिसमें रायपुर का स्टेडियम भी शामिल हो गया है।
इन शहरों में खेला जा सकता है मैच
अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है।