नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने चुनावी विज्ञापन में करप्शन रेट कार्ड जारी किया था।
इसी पर बीजेपी ने इस मामले में कर्नाटक कांग्रेस कमेटी, डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और राहुल गांधी को लीगल कानूनी नोटिस भेजा है और शिकायत की है। वहीं चुनाव आयोग ने उस विज्ञापन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन पर आयोग ने कांग्रेस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस को 7 मई यानी रविवार शाम 7 बजे तक इस नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।