Home » छत्तीसगढ़ी गीत आमा मउर (गंडहा ददरिया) की धूम, एक दिन में ही दस हजार से ज्यादा लोगों ने देखा…
Breaking छत्तीसगढ़ मनोरंजन राज्यों से

छत्तीसगढ़ी गीत आमा मउर (गंडहा ददरिया) की धूम, एक दिन में ही दस हजार से ज्यादा लोगों ने देखा…

छत्तीसगढ़ी गीत आमा मउर (गंडहा ददरिया) की धूम मची हुई है। 7 मई को रिलीज हुई इस गीत को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। और निरंतर यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस वीडियो गीत के निर्माता – संजीव कुमार साहू, निर्देशक-जीत साहू कोरियोग्राफर-चंदनदीप, रचना – मिनेश कुमार साहू, स्वर – पं विवेक शर्मा जी, कंचन जोशी, वेशभूषा,गहना – सवांग (मनीष कोटवानी), अभिनय-करीन, नायिका बिंदास बहुरानी के पहचान से जाने जाते है वंदना साहू, नायक शुभम यादव और सहयोगी कलाकार अजय यदू है।

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!