Home » दसवीं बोर्ड में प्रदीप नयन जैन का शानदार प्रदर्शन, 84.5 प्रतिशत के साथ किया गौरवान्वित
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से

दसवीं बोर्ड में प्रदीप नयन जैन का शानदार प्रदर्शन, 84.5 प्रतिशत के साथ किया गौरवान्वित

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में राजधानी रायपुर के प्रदीप नयन जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 84.5 प्रतिशत के साथ गौरवान्वित किया है। नयन को सभी विषयों में डिक्टेंशन मिला है। प्रदीप नयन जैन अश्वनी नगर रायपुर स्थित रायपुर कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र है। प्रवीणचंद जैन एवं श्रीमती अंजू जैन के सुपुत्र प्रदीप नयन जैन की रूची पेंटिग, ड्राइंग में ज्यादा है, जब भी पढ़ाई पूरी होती है उसके बाद वह अपनी रूची अनुसार कार्यों में व्यस्त हो जाते है। आगे कौन सा विषय लेकर पढ़ाई करने के सवाल पर छात्र प्रदीप नयन जैन ने बताया कि वैसे तो गणित लेकर पढ़ाई करना चाहता हूं, लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं लिया हूं। बहरहाल प्रदीप नयन जैन के इस शानदार प्रदर्शन से परिजनों में हर्ष का माहौल है, उन्हें सोशल मीडिया, फोन के माध्यम से बधाईयां प्रेषित की जा रही है।

Advertisement

Advertisement