Home » लाइसेंस एलोपैथी का, और इलाज कर रहे थे आयुर्वेदिक डॉक्टर
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

लाइसेंस एलोपैथी का, और इलाज कर रहे थे आयुर्वेदिक डॉक्टर

एलोपैथी पद्धति से इलाज करने के लिए प्राप्त लाइसेंस के आड़ में आयुर्वेदिक डॉक्टर इलाज कर रहे थे। जिला प्रशासन ने दो निजी अस्पतालों को आने वाले 14 जून तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। मामला छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले की इस्पात नगरी भिलाई का है जहां 2 अस्पताल को कलेक्टर ने सील कर दिया है। बता दे कि नंदिनी रोड का एसएस और पॉवर हाउस का अंबे अस्पताल मंगलवार से 30 दिन के लिए सील होगा। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सोमवार को दोनों निजी अस्पताल को 14 जून तक बंद करने आदेश जारी कर दिया। ओपीडी और आईपीडी बंद कर दी गई है। अब यहां भर्ती मरीज शिफ्ट होंगे। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बता दे कि एलोपैथी पद्धति से लाइसेंस प्राप्त इन दोनों अस्पतालों में आयुर्वेदिक डॉक्टर इलाज कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई है। आईबीसी-24

Advertisement

Advertisement