Home » साधु के वेश में शैतान…
क्रांइम छत्तीसगढ़ देश

साधु के वेश में शैतान…

रायगढ़ । गौरीशंकर मंदिर रोड स्थित हल्दी मसाले का व्यापार करने वाला दुकानदार ठगी का शिकार हो गया है। साधु के वेश में एक अज्ञात व्यक्ति दुकान आया और चाय पीने के बहाने व्यापारी को अपने झांसे में लेकर पांच हजार दो सौ रूपये का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया।

जानकारी के अनुसार गौरीशंकर मंदिर रोड इलाहाबाद बैंक के पास रितेश अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल की हल्दी मसाले की दुकान है। घटना के बारे में उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4-5 बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति साधु के वेश में दुकान आया और चाय पीने की इच्छा जताई। रितेश ने उन्हें कुर्सी में बिठाया और घर में चाय बनाने को कहा। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान ठग ने उनसे पूछा कि आपके पॉकेट में कितना पैसा है, मैं देखना चाहता हूं। उनकी जेब में दो पैकेट नोट थे। एक पैकेट में 5200 रुपए थे, जिसे ठग ने छुआ और जेब से पैकेट को निकाल लिया। फिर ठग ने उन्हें एक कागज दिया जिसमें रुद्राक्ष और कुछ चावल दाने के साथ 500 रुपए का नोट था। इस दौरान उन्हें कुछ समझ नहीं आया,  लेकिन जब तक यह बात समझ में आती कि वे ठगी का शिकार हो चुकेहैं,  तब तक ठग दुकान से निकल कर गायब हो चुका था। उसे काफी ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन ठग हाथ नहीं लगा।

दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिसमें सारी घटना कैद हो गई है। ठगी का शिकार हुए रितेश अग्रवाल ने कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध लिखित में शिकायत की है।

Advertisement

Advertisement