Home » (बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : स्थगित हो गई छात्रावास अधीक्षक के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा…
छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : स्थगित हो गई छात्रावास अधीक्षक के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। यह भर्ती परीक्षा पीएससी द्वारा आयोजित की जानी थी। इसके लिए पीएससी की साइट पर 20 मई से 8 जून तक आवेदन करने की बात भी कही गई थी लेकिन अब यह भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। CGPSC ने जानकारी दी है कि फिलहाल, इस भर्ती परीक्षा को स्थगित किया जाता है। अब अगली परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी।
13 मई को जारी हुआ था विज्ञापन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के तहत छात्रावास अधीक्षक के 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 13 मई को विज्ञापन जारी किया था। वहीं 17 मई को विज्ञापन प्रकाशित हुआ था। आयोग की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर इसका विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया था।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement