Home » अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के पंजीयन क्रमांक का दुरूपयोग कर सामाजिक बंधुओं को भ्रम में डालना, क्या यह उचित है?-मनोज वर्मा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के पंजीयन क्रमांक का दुरूपयोग कर सामाजिक बंधुओं को भ्रम में डालना, क्या यह उचित है?-मनोज वर्मा

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज वर्मा ने महासभा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने सांसद विजय बघेल एवं पूर्व आईएएस वी.एस. निरंजन पर महासभा के नाम पर कूर्मियों को गुमराह कर अपनी दुकानदारी चलाने का आरोप लगाया था। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय कुर्मी महासभा के नवनियुक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभूषण वर्मा ने ऐसे फर्जी संस्थान चलाने वालों से समाज को सावधान रहने की अपील की है। और अखिल भारतीय क्षत्रिय कुर्मी महासभा के नाम से होने वाले किसी भी आयोजन में पंजीयन संस्था और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सहित संस्थान की पूरी तफ्तीश कर ही शामिल होने सामाजिक बंधुओं से विशेष अनुरोध किया है। ताकि समाज के नाम से हो रहे फर्जीवाड़े का खुलासा हो सके। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इसमें सांसद विजय बघेल और रिटायर्ड आईएएस वी.एस. निरंजन अपने लैटरपेड और पदनाम का दुरुपयोग कर पूरे देश में कई आयोजन कर रहे हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय कुर्मी महासभा को अपने किसी भी स्वजातीय बंधुओं से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है, पर एक प्रतिष्ठित संस्थान के पंजीयन क्रमांक का दुरूपयोग कर सामाजिक बंधुओं को भ्रम में डालना, क्या यह उचित है? मनोज वर्मा ने कहा कि समाज के ऐसे प्रतिष्ठित लोगों को समाज को एक नई और अच्छी दिशा देनी चाहिए, न कि दूसरे पंजीयन के सहारे अपनी दुकानदारी चलाना चाहिए। समाज के नाम पर हो रहे आयोजन लोगों को भ्रम में डालने का काम कर रहे हैं। इससे हमारे सामाजिक बंधुओं के बीच सही संदेश भी नहीं जा रहा है। अत: सामाजिक बंधु समाज के किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित होते हैं, तो अच्छी तरह जांच-परख कर ही अपनी भागीदारी निभाएं। नहीं तो फर्जी संस्थान के जरिए या दूसरे के पंजीयन के जरिए सिर्फ दुकानदारी करने वाले ऐसे लोग उन्हें गुमराह ही करेंगे, ना कि सही मार्गदर्शन दे पाएंगे।

Advertisement

Advertisement