Home » BREAKING NEWS : भीषण रेल हादसा : भयावह इतना कि रेल की पटरी ट्रेन का फर्श फाड़कर बोगी की छत तक घुस गई…एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं बोगियां… देखें तस्वीरें
Breaking देश राज्यों से

BREAKING NEWS : भीषण रेल हादसा : भयावह इतना कि रेल की पटरी ट्रेन का फर्श फाड़कर बोगी की छत तक घुस गई…एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं बोगियां… देखें तस्वीरें

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत चुकी गई है, वहीं जबकि 900 से ज्यादा पैसेंजर घायल हैं. यह हादसा कितना भयावह था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेल की पटरी ट्रेन का फर्श फाड़कर बोगी की छत तक घुस गई.
रेलवे ट्रेन का बेस बेहद मजबूती से तैयार करता है. ये बेस कुछ इस तरह का होता है, जो हजारों यात्रियों का भार झेल सके, लेकिन शुक्रवार रात जब हादसा हुआ तो रेल की पटरियां टूट गईं और ट्रेन की बेहद मजबूत फर्श को चीरकर बोगी में घुस गईं. इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा. ट्रेन में सवार लोगों की क्या स्थिति रही होगी.
एक्सीडेंट में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है. आर्मी, एयरफोर्स सहित कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. ट्रेन के डिब्बों में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है. ट्रेन के डिब्बों में खाने-पीने की चीजें, पानी की बोतलें, चप्पल-जूते आदि बिखरें हुए हैं. बचाव अभियान में सेना भी शामिल हो गई है. मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
घटना के बाद एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं बोगियां
बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं. टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन बोगी पर चढ़ गया. घटना के बाद ट्रेन की बोगियों में खाने-पीने की चीजें बिखरी पड़ी हैं. बोगियों में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है. ओडिशा में एक दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है. (aajtak.in)

Advertisement

Advertisement