Home » ट्रेन हादसा: अस्पताल के बेड पर जाकर घायलों से मिले पीएम मोदी
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश राज्यों से

ट्रेन हादसा: अस्पताल के बेड पर जाकर घायलों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे वाली जगह का मुआयना किया। इसके बाद वह फकीर मोहन अस्पताल भी गए और घायलों का हालचाल लिया। पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है और इसमें शामिल दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासोर रेल हादसे की जांच के आदेश दिए। उन्होंने बालासोर के फकीर मोहन अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। इस दौरान कुछ घायल पीएम मोदी को देखकर नमस्ते के लिए उठने लगे तो पीएम मोदी ने उन्हें खुद को तकलीफ न देने को कहा। इस दौरान कुछ लोग पीएम मोदी को अपनी आपबीती बताने लगे। वहीं कुछ पीएम से मिलकर भावुक हो गए।

पीएम मोदी ने ढांढस बंधाया – पीएम नरेंद्र मोदी को घायलों को ढांढस बंधाया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पीएम मोदी ने घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की और विस्तृत जानकारी ली।

महिला पुलिस अफसरों से मिले पीएम – अस्पताल जाने से पहले पीएम मोदी ने घटनास्थल का भी दौरा किया था। पीएम मोदी ने यहां महिला पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।

Advertisement

Advertisement