Home » VIDEO गुस्से में वनभैंसे ने शेरनी को उठा-उठा कर पटका…देखें हैरान कर देने वाला वीडियो…
विदेश

VIDEO गुस्से में वनभैंसे ने शेरनी को उठा-उठा कर पटका…देखें हैरान कर देने वाला वीडियो…

सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई और उनके शिकार के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार तो वीडियो इतने खौफनाक होते हैं, कि उन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और कई बार तो हमें अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं होता. सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई का अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. इस वीडियो में शेरनी (Lioness) और भैंसे (Buffalo) के बीच लड़ाई दिखाई गई है. लेकिन वीडियो में जो हुआ वो देख आप हैरान रह जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भैंसा बैठा है और उसके पास एक शेरनी भी बैठी है. तभी कुछ दूर से दूसरा भैंसा दौड़ते हुए आता है और अपनी सींग से शेरनी को उठाता है और हवा में उछाल देता है. शेरनी समझ भी नहीं पाती की आखिर उसके साथ हो क्या रहा है. भैंसा शेरनी को इतनी तेज़ी से हवा में उछालता है कि शेरनी हवा काफी ऊंचाई तक हवा में जाकर वापस ज़मीन पर गिरती है और लड़ाई यहीं खत्म नहीं होती. जैसे ही शेरनी नीचे गिरती भैंसा उसे दोबारा अपनी सींग से उठाकर बड़ी ज़ोर से पटकता है.
देखें Video:


ये वीडियो किसी को भी हैरान कर सकता है. वीडियो को ट्विटर पर @Figensport नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कि ये वॉटर बफैलो है जो बेहद शक्तिशाली होती है. दूसरे ने लिखा- इस वीडियो से ये सबक मिलता है कि अगर आप वफादार लोगों से घिरे हैं तो मुश्किल समय में वो आपका साथ जरूर देते हैं. (ndtv.in)

Advertisement

Advertisement