Home » क्या आप जानते हैं…शुरू हो गया घर-घर शौचालय अभियान…यदि आपके पास…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

क्या आप जानते हैं…शुरू हो गया घर-घर शौचालय अभियान…यदि आपके पास…

ग्रामीण क्षेत्रों में एक जून से घर-घर शौचालय अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान आगामी 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस दौरान ऐसे शौचालय विहीन पात्र परिवार जिन्हें पूर्व में शासन की किसी भी योजना से शौचालय का लाभ नहीं मिला हो, वे 15 अगस्त तक अपना आवेदन ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा भारत सरकार की बेवसाइट एसबीएम डॉट जीओवी डॉट इन श्लैस एसबीएम फेस 2श्लैस होम न्यू श्लैस डॉट एसपीएक्स में भी सीधे आवेदन दर्ज कर सकते हैं। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि आवेदन के सत्यापन में पात्रता सही पाये जाने व्यक्तिगत व पारिवारिक पर शौचालय के लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपए शौचालय निर्माण,उपयोग एवं जिओ टैगिंग के उपरांत सीधे हितग्राही के खाते में हस्तांतरित की जाएगी। इसके लिए समस्त बीपीएल परिवार, अनुसूचित जाति परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार, दिव्यांग व्यक्ति वाले परिवार, भूमिहीन मजदूर कानपरिवार, लघु सीमांत कृषक का परिवार, महिला मुखिया वाला परिवार पात्र होंगे। उन्हें आवेदन के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, पासबुक की छायाप्रति, पात्रता श्रेणी में उल्लेखित दस्तावेज एवं राशन कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement