देशभर में मानसून के सक्रिय होते ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं उत्तराखंड में भी बारिश आफत बनी हुई है। इसी के चलते चार धाम यात्रा पर भी संकट छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार, केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। वहीं बारिश से बदरीनाथ धाम के पास कंचन गंगा के उफान पर आने से बद्रीनाथ हाईवे लगभग 30 मीटर तक बह गया। इससे आवाजाही बाधित हो गई थी। काफी मशक्कत के बाद हाईवे को रात करीब साढ़े नौ बजे आवाजाही के लिए खोला गया। जबकि केदारनाथ पैदल मार्ग पर छौड़ी गदेरे में भारी मात्रा में पानी आने से यहां काफी समय तक यात्रियों की आवाजाही नहीं हो सकी।
46 सड़कें अवरूद्ध
खबर मिली है कि बदरीनाथ हाईवे बहने से भी यात्री फंसे थे। बरसात की वजह से उत्तराखंड में 46 सड़कें अवरुद्ध हो गईं, जिससे उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर भी यात्रियों को परेशानी हुई। केदारनाथ में भारी बारिश के चलते तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षित पड़ावों पर रहने की अपील की। साथ ही सोनप्रयाग और गौरीकुंड से भी 11 बजे बाद किसी यात्री को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी गई। बारिश की वजह से रविवार सुबह गंगोत्री हाईवे दो घंटे बाधित रहा जबकि यमुनोत्री हाईवे पिछले 16 घंटों से भारी वाहनों के लिए बंद है। इसके साथ ही पूरे राज्य में 46 सड़कें बारिश की वजह से बंद चल रही है।