Home » संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने ली संस्था प्रमुखों की बैठक, संकुल केंद्र परसदा में शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने ली संस्था प्रमुखों की बैठक, संकुल केंद्र परसदा में शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

दीपावली के तर्ज पर शाला प्रवेशोत्सव

नया शिक्षा सत्र 2023-24 का आगाज़ 26 जून से होने जा रहा है , नए शिक्षा सत्र का शुरुआत नए अंदाज में किये जाने तथा शाला प्रवेशोत्सव को दीपावली के तर्ज में मनाने तैयारी के संदर्भ में संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक , उच्च प्राथमिक , हाई स्कूल परसदा , मगरघटा के संस्था प्रमुखों की बैठक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा में संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा द्वारा लिया गया । उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव को दीपावली के तर्ज में मनाने तथा जनप्रतिनिधियों , शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों , सदस्यों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , नवयुवक मंडल , महिला मंडल , पालकों को आमंत्रित कर कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आवश्यक पहल करने की बात कही , प्रवेशोत्सव के दिन शाला परिसर में एवम प्रत्येक घर में शिक्षा दीप जलाने , साथ ही शाला प्रवेशोत्सव के दौरान नवप्रवेशी बच्चों का आरती उतारकर , मिठाई खिलाकर एवम निःशुल्क पाठ्यपुस्तक , गणवेश वितरण कर प्रवेश दिलाने प्रेरित किया , माननीय मुख्यमंत्री जी , शिक्षा मंत्री जी का संदेश वाचन करने , प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये गए निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित करने , प्रथम दिवस से ही पढ़ाई पर विशेष जोर देने , मध्यान्ह भोजन का सुचारू रूप से संचालन , समय सारिणी , वार्षिक कार्ययोजना बनाने , शिक्षक डायरी संधारण ,मुख्यमंत्री जतन योजना अंतर्गत मरम्मत कार्य की सतत मॉनिटरिंग एवम प्रगति रिपोर्ट देने , मुस्कान पुस्तकालय का नियमित उपयोग एवम पंजी संधारण , प्रयोगशाला का उपयोग , सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम अंतर्गत कार्य करने , निपुण भारत अभियान अंतर्गत एफएलएन पर कार्य करने सहित शासन की सभी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु उचित मार्गदर्शन दिया गया । बैठक में प्रमुख रूप से संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा , प्रधानपाठक सत्येंद्र कुमार यदु , कौशल प्रसाद चौबे , मोहित कुमार शर्मा , नरेश कुमार यादव , पवन कुमार साहू , जयंत कुमार वर्मा , कोमल सिंह ठाकुर उपस्थित रहे ।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement