दीपावली के तर्ज पर शाला प्रवेशोत्सव
नया शिक्षा सत्र 2023-24 का आगाज़ 26 जून से होने जा रहा है , नए शिक्षा सत्र का शुरुआत नए अंदाज में किये जाने तथा शाला प्रवेशोत्सव को दीपावली के तर्ज में मनाने तैयारी के संदर्भ में संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक , उच्च प्राथमिक , हाई स्कूल परसदा , मगरघटा के संस्था प्रमुखों की बैठक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा में संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा द्वारा लिया गया । उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव को दीपावली के तर्ज में मनाने तथा जनप्रतिनिधियों , शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों , सदस्यों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , नवयुवक मंडल , महिला मंडल , पालकों को आमंत्रित कर कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आवश्यक पहल करने की बात कही , प्रवेशोत्सव के दिन शाला परिसर में एवम प्रत्येक घर में शिक्षा दीप जलाने , साथ ही शाला प्रवेशोत्सव के दौरान नवप्रवेशी बच्चों का आरती उतारकर , मिठाई खिलाकर एवम निःशुल्क पाठ्यपुस्तक , गणवेश वितरण कर प्रवेश दिलाने प्रेरित किया , माननीय मुख्यमंत्री जी , शिक्षा मंत्री जी का संदेश वाचन करने , प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये गए निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित करने , प्रथम दिवस से ही पढ़ाई पर विशेष जोर देने , मध्यान्ह भोजन का सुचारू रूप से संचालन , समय सारिणी , वार्षिक कार्ययोजना बनाने , शिक्षक डायरी संधारण ,मुख्यमंत्री जतन योजना अंतर्गत मरम्मत कार्य की सतत मॉनिटरिंग एवम प्रगति रिपोर्ट देने , मुस्कान पुस्तकालय का नियमित उपयोग एवम पंजी संधारण , प्रयोगशाला का उपयोग , सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम अंतर्गत कार्य करने , निपुण भारत अभियान अंतर्गत एफएलएन पर कार्य करने सहित शासन की सभी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु उचित मार्गदर्शन दिया गया । बैठक में प्रमुख रूप से संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा , प्रधानपाठक सत्येंद्र कुमार यदु , कौशल प्रसाद चौबे , मोहित कुमार शर्मा , नरेश कुमार यादव , पवन कुमार साहू , जयंत कुमार वर्मा , कोमल सिंह ठाकुर उपस्थित रहे ।