Home » हेयर कटिंग का इतना तगड़ा बिल आया, चुकाने के लिए लेना पड़ गया लोन!
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

हेयर कटिंग का इतना तगड़ा बिल आया, चुकाने के लिए लेना पड़ गया लोन!

एक युवक बाल कटवाने सलून में गया। लेकिन यहां 230 रुपये के हेयरकट के लिए उसे 1 लाख 15 हजार का बिल थमा दिया गया। बिल देखकर युवक के होश उड़ गए। इस रकम को भरने लिए उसके पास पैसे भी नहीं थे। ऐसे में सलून ने उस पर लोन लेकर बिल भरने का दबाव बनाया। आइए जानते हैं फिर क्या हुआ…

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, घटना चीन के ज़ेंगजियांग प्रांत के हांग्जो शहर की है। युवक का नाम ली (सरनेम) है। वह रेस्टोरेंट वर्कर के तौर पर काम करता था। यहां उसे एक दोस्त ने 20 युआन (230 रुपये) का गिफ्ट कूपन दिया था। इसके जरिए ली बीजिक्सिंग सलून में बेसिक हेयरकट करवा सकता था। 

लेकिन जब वो सलून पहुंचा, तो उसे बताया गया कि हेयरकट से पहले उसे हेड मसाज आदि दी जाएगी। इसके बाद ली को फेसपैक लगाया गया, जिसका रेट 500 रुपये बताया गया। फिर सलून ने उससे 5000 युआन (58 हजार रुपये) का गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए कहा, ताकि उसे और छूट मिले। इस दौरान ली की आंखों से चश्मा हटा दिया गया था। जिसके चलते वो रेट लिस्ट नहीं पढ़ पाया। 

हेयरकट के लिए गए ली के सिर पर सलून वालों ने कई तरह के प्रोडक्ट लगाए। मसाज, फेशियल जैसी चीजें करने के बाद जब बिल दिखाया गया तो ली के चेहरे का रंग उड़ गया। क्योंकि बिल लाखों में पहुंच गया था, जबकि उसके पास जो गिफ्ट कूपन था वो महज 230 रुपये का था। 

जब ली ने पैसे ना होने की बात बताई तो सलून के स्टाफ ने उस पर दबाव बनाया। बात नहीं बनी तो उसका मोबाइल लेकर क्रेडिट ऐप से 57 हजार का लोन ले लिया और अपने बिल के पैसे चुकता किए। ली का कहना है कि वो उस वक्त दहशत में था। वहां कुछ बोल नहीं पाया। लेकिन अब पैसे वापस लेने के लिए मीडिया से मदद मांग रहा है।

बातों में उलझाकर हड़प लिए पैसे
ली ने कहा कि मैं सलून पर गया तो पहले चेयर दी गई। हेयरकट के नाम पर मसाज, फेशियल और तरह-तरह के प्रोडक्ट लगाए गए। चश्मा हटा देने से रेट लिस्ट नहीं देख पाया। बार-बार मांगने पर भी लिस्ट नहीं दिखाई गई। छूट का लालच देकर बिल बढ़ा दिया और जब कहा कि पैसे नहीं है तो धमकी दी गई। सलून के कर्मचारियों ने घेर लिया। मोबाइल छीनकर लोन अप्रूव करवा लिया और बिल के पैसे ले लिए। हालांकि, घटना के बाद से बेजिक्सिंग हेयर सलून का संचालन बंद हो गया है। स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। 

Advertisement

Advertisement