सावन का महीने शुरू होते ही शिव मंदिरों में भोले बाबा के नाम का जयघोष गूंजने लगा है। हर हर महादेव और बम बम भोले की गूंज से मंदिर और शिवालयों का वातावरण शिवमय हो गया है। भक्त श्रद्धा और आस्था के फूल अपने आराध्य पर अर्पित कर रहे हैं। अगले दो महीने भक्त महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस बार सावन का महीना 04 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा। वहीं अगर आप जुलाई के महीने में धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है शानदार पैकेज। इस पैकेज में आपको 7 ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका मिलेगा।
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा
गंतव्य कवर- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग।
यात्रा मोड- ट्रेन
दिन- 9 रात/7 दिन
टूर डेट- 27 जुलाई
यात्रा का रूट
ये यात्रा योगनगरी ऋषिकेश से 27 जुलाई की सुबह शुरू होगी। शाम तक आप उज्जैन पहुंच जाएंगे।
फिर 28 जुलाई को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद उज्जैन में नाइट स्टे होगा। इसी के साथ देर शाम को मरहाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद सोमनाथ के लिए निकलेंगे।
30 जुलाई की देर शाम को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद ट्रेन से द्वारका के लिए निकलेंगे।
31 जुलाई की सुबह द्वारका पहुंच जाएंगे और फिर शाम को द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद भेट द्वारका यात्रा और नासिक रोड के लिए निकलेंगे। नासिक पहुंच के वहीं नाइट स्टे होगा।
2 अगस्त को त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन। घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए बस द्वारा औरंगाबाद के लिए प्रस्थान और पुणे में नाइट स्टे होगा।
3 अगस्त को सुबह पूणे पहुंचने के बाद शाम को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद वापसी यात्रा के लिए रात्रि प्रस्थान
4 तारीक की शाम आप ललितपुर जंक्शन पहुंचेगें और फिप 5 अगस्त की सुबह तक ऋषिकेश पहुंचने के बाद ट्रिप एंड होगा।
कीमत
कम्फर्ट 2एसी (सिंगल, डबल, ट्रिपल)- 42,163 रुपये प्रति व्यक्ति।
5-11 वर्ष के बच्चों के लिए 34,072 रुपये।
स्टेंडर्ड 3एसी (सिंगल, डबल, ट्रिपल)- 31, 769 रुपये प्रति व्यक्ति। 5-11 वर्ष के बच्चों के लिए 25,858 रुपये।
इकोनॉमी स्लीपर (सिंगल, डबल, ट्रिपल)- 18, 925 रुपये प्रति व्यक्ति। 5-11 वर्ष के बच्चों के लिए 15,893 रुपये।