रेलवे वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम कोच समेत समेत सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया कम होने जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने बताया कि रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को ऐसी ट्रेनों के किराये में घटाने की शक्तियां देने का फैसला किया है.
जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड सभी ट्रेनों के AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कटौती करने की योजना बना रहा है, लेकिन अतिरिक्त शुल्क जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी अलग से लगाया जाएगा. हालांकि यह सुविधा केवल उन ट्रेनों में दी जाएगी, जिसमें पिछले 30 दिनों के दौरान केवल 50% सीटें ही भर पाई थीं. रेल मंत्रालय के मुताबिक पहले से बुक टिकटों पर यात्रियों किराए का कोई रिफंड नहीं मिलेगा. इसके अलावा हॉलीडे और फेस्टिवल स्पेशल जैसी ट्रेनों में यह योजना लागू होगी.
जानकारी के मुताबिक रेलवे कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों का किराया घटाने की समीक्षा कर रहा है. कुछ कम व्यस्तता वाली ट्रेनों को छोड़कर, इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की अधिकांश सेवाएं पूरी व्यस्तता के साथ चल रही हैं. इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस जैसी वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ कुछ अन्य ट्रेनों का किराया कम हो सकता है.