जंगल में जानवरों को अपनी जिंदगी बचाने के लिए हर दिन और हर पल अपनी सुरक्षा करनी पड़ती है. क्योंकि जंगली और खूंखार जानवर किसी भी वक्त किसी पर भी हमला बोल देते हैं. जंगल का उसूल ही यही है कि जो पॉवरफुल होगा, जीत भी उसी की होगी. यही वजह है कि कमजोर और बेबस जानवरों को अक्सर अपनी जिंदगी गंवानी पड़ जाती है. सोशल मीडिया वीडियोज़ में आपने जंगली जानवरों को कई बार शिकार करते देखा होगा. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.
दरअसल इस वीडियो में एक कोमोडो ड्रैगन ने गाय के बच्चे यानी बछड़े को अपना निशाना बनाया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बछड़ा आराम से खड़े होकर घास खा रहा था. उसे इस बात का बिल्कुल इल्म नहीं था कि उसके पीछे कोमोडो ड्रैगन घात लगाए बैठा है. कोमोडो ने इसी मौके का फायदा उठाकर तेजी से रेंगते हुए बछड़े को अपने मुंह में दबोच लिया. बछड़ा भागने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आमतौर पर जंगली जानवर पहले जानवरों को मौत के घाट उतारते हैं. फिर उन्हें अपना निवाला बनाते हैं. लेकिन कोमोडो ड्रैगन ने बछड़े को जिंदा ही अपना निवाला बना लिया.
बछड़े को जिंदा निगला
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोमोडो बछड़े को जिंदा निगल लेता है. यहां तक कि वो अपने शिकार को दबोच लेने के बाद जमीन पर भी नहीं रखता, बस सीधा ही निगलता चला जाता है. कोमोडो ने 33 सेकंड में ही बछड़े को पूरा निगल लिया. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के भी रोंगटे खड़े हो गए. एक यूजर ने कहा, ‘जिंदा खा गया’. जबकि दूसरे सवाल किया कि “क्या ये हड्डियां उगल देते हैं? या इनका डाइजेस्टिव सिस्टम हड्डियों को भी डिजॉल्व कर देता है?”.
14 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
एक अन्य ने लिखा, ‘मैंने इस कोमोडो ड्रैगन को वाशिंगटन के सिएटल के एक चिड़ियाघर में देखा था. ये बहुत विशाल और डरावना था.’ इस वीडियो को ट्विटर पर @BrutaINature1 नाम के एक अकाउंट यूजर्स ने पोस्ट किया है. अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. (abplive.com)