Home » संविदा कर्मचारियों का राजधानी में प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

संविदा कर्मचारियों का राजधानी में प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन

रायपुर। प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी राज्य की राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय आंदोलन की शुरुआत आज 10 जुलाई से कर दी है। नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारीगण धरना प्रदर्शन कर रहे है। नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर बीजापुर, बलरामपुर, कोरिया, दंतेवाडा, सुकमा, बस्तर से लोग सुबह से ही रायपुर पहुंच चुके हैं। नियमितिकरण को लेकर हड़ताल में बैठे संविदा कर्मचारीगण कैबिनेट की बैठक में निर्णय नहीं लेने से नाराज हैं। महासघ के प्रांत अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि सरकार के पौने पांच साल बीत जाने के बाद भी नियमितिकरण के संबंध में निर्णय नहीं ले जाना यह दुखद स्थिति है। समाचार पत्रों में 06 जुलाई के कैबिनेट बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की संभावना जाहिर की गई थी। जिसके बाद प्रदेश के 45000 संविदा कर्मचारियों को सरकार से आस बंधी थी कि मौजूदा भूपेश सरकार से तोहफा मिलेगा, किंतु ऐसा हुआ नहीं। जिसके कारण कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष उत्पन्न है। कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुर्रे वर्ष 2019 में गठित कमेटी की रिपोर्ट अभी भी निर्णय नहीं हो पाया है। संविदा कर्मचारी लगातार इस संबंध में आवेदन निवेदन करते रहे किंतु उनकी पीड़ा कोई नहीं समझ रहा। कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि आंदोलन अब और भी तीव्र होता जायेगा क्योंकि सरकार बात करने की कोई पहल नहीं कर रही है। मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि राजधानी में जुटी भीड़ आने वाले दिनों में सरकार का भविष्य तय करेगी। देर से मिला न्याय भी अन्याय के समान है।

Advertisement

Advertisement