Home » वक्ता मंच की निबंध स्पर्धा में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

वक्ता मंच की निबंध स्पर्धा में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया

रायपुर lरायपुर पुलिस प्रशासन द्वारा नशा के खिलाफ चलाये जा रहे “हैलो जिंदगी” अभियान के तहत वक्ता मंच द्वारा आज निवेदिता उ. मा. शाला, गुरुनानक चौक, रायपुर में निबंध लेखन स्पर्धा का आयोजन किया गया l इसमें सैकड़ों विधार्थियो ने भाग लिया l “नशा नाश की जड़ है-“- विषय पर आयोजित इस स्पर्धा के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों से नशा से दूर रहने का अनुरोध किया गया l आज के इस कार्यक्रम मे पुलिस विभाग की ओर से मीना यादव (पुलिस पेट्रोलिंग), पद्मा जी (प्रधान आरक्षक) एवं पुष्पा एक्का जी (महिला आरक्षक) सम्मिलित हुए l वक्ता मंच की ओर से शुभम साहू, चेतन भारती, खेमराज साहू, डॉ इंद्रदेव यदु , नूपुर साहू एवं विकास साहू ने स्पर्धा का सुचारु रूप से प्रबंध किया l विद्यालय के प्राचार्य आर के वर्मा सहित समस्त शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि विद्यार्थियों द्वारा लिखे गये निबंधों के मूल्यांकन के पश्चात समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को ईनाम उनकी संस्था की ओर से प्रदान किये जायेंगे l वक्ता मंच के द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा जारी इस जागृति अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए पूरे जुलाई माह के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा l

Advertisement

Advertisement