शादी समारोह के दौरान मारपीट के तो बहुत वीडियो देखे होंगे. आज आपको शादी समारोह का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. अक्सर शादी समारोह के फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस शादी के दौरान स्टेज पर कैमरामैन कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. सोशल मीडिया 6.50 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. शादी समारोह का वायरल हो रहा यह वीडियो काफी फनी है. इस वीडियो में दूल्हा कैमरामैन पर थप्पड़ चला देता है. दरअसल इस वीडियो में नजर आता है कि स्टेज पर एक कैमरामैन दूल्हा को साइड करके दुल्हन की फोटो ले रहा होता है. एक-दो फोटो खींचने के बाद कैमरामैन दुल्हन के पास जाकर उसका चेहरा पकड़कर सीधा करता है और फिर फोटो खींचता है. इसके बाद कैमरामैन फिर से दुल्हन का चेहरा पकड़कर सीधा करने लगता है. जैसे ही कैमरामैन ने दोबारा दुल्हन का चेहरा पकड़ा वैसे ही दूल्हे का सब्र जवाब दे दिया. उसने कैमरामैन के सिर पर जोर से एक थप्पड़ मारा और कुछ कहते नजर आ रहा है. इसके बाद दूल्हा साइड में जाकर खड़ा हो जाता है.
इस वीडियो में सबसे मजेदार सीन थप्पड़ मारने के बाद दुल्हन का रिएक्शन है. कैमरामैन को थप्पड़ पड़ते ही दुल्हन एकदम कूल अंदाज में लोटपोट होकर हंसने लगती है. दुल्हन हंसते-हंसते जमीन पर बैठ जाती है और फिर वहीं लेट जाती है. वह उस पल का पूरा आनंद लेते नजर आ रही हैं. दुल्हन को इस तरह हंसते देख आप कितना भी उदास हों आपको भी हंसी आ ही जाएगी. सोशल मीडिया पर ज्यादा लोग इस वीडियो पर हंसी का रिएक्शन दे रहे हैं. शादी समारोह के दौरान इससे पहले दहेज को लेकर कई बार फनी वीडियो वायरल हो चुके हैं. बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 2021 का है, जिसे दुबारा @Razarumi ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.