Home » हड़ताल करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को कलेक्टर ने थमाया नोटिस
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

हड़ताल करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को कलेक्टर ने थमाया नोटिस

हड़ताल से वापस नहीं आने पर होगी सख़्त कार्यवाही : कलेक्टर
 
मनेंद्रगढ़. कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने जिले में हड़ताल करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि 3 जुलाई से स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी अत्यावश्यक सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है जो आपके कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं हठधर्मिता को प्रकट करता है।अतः आप सभी से अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से अपने कार्य पर उपस्थित होवें। कार्य पर उपस्थित न होने की दशा में आपके ऊपर एस्मा नियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगें। उक्त कथन के संबंध में अपना जवाब दो दिवस के भीतर प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

Advertisement