सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन इंटरेस्टिंग फनी वीडियोज़ का तांता लगा रहता है. लेकिन केवल कुछ ही वीडियोज़ ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर पूरा दिन बन जाता है. शादियों में अधिकतर ऐसे किस्से होते हैं, जो सोशल प्लेटफॉर्म पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं और लोग भी इन वीडियोज़ को देखना पसंद करते हैं. अब इंटरनेट पर एक बार फिर शादी से जुड़ा एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें दूल्हे ने दुल्हन पर ऐसा अत्याचार किया है कि वह जमीन पर गिर पड़ी. दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला होने के बाद दूल्हा-दुल्हन ‘पद्मावत’ फिल्म के गाने ‘घूमर घूमर’ पर डांस करने लगते हैं. दूल्हा इस गाने पर दुल्हन को गोल-गोल घुमाने लगता है और दुल्हन भी घूमती चली जाती है. दुल्हन इतने उत्साह में रहती है कि उसे पता ही नहीं चलता कि वह कितने चक्कर घूम गई है. ज्यादा घूमने की वजह से उसे एकदम से चक्कर आ जाता है और वह जमीन पर गिर जाती है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि दूल्हे ने दुल्हन को संभालने की भी कोशिश नहीं की और उसे गिरने दिया. जब तक वह अपना हाथ मदद के लिए आगे बढ़ाता, तब तक दुल्हन चक्कर खाकर जमीन पर गिर चुकी थी.
दूल्हे ने दुल्हन को उठाने में नहीं की मदद
दुल्हन के गिरने के बाद भी दूल्हे ने उसे उठाने का प्रयास नहीं किया और पीछे हट गया. इसके बाद परिवार के एक सदस्य ने आकर उसको उठाया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘कितनी अकड़ होती है गांव वालों में…दूल्हा बनने के बाद उठा भी नहीं रहा दुल्हन को.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘गिरते समय पकड़ा भी नहीं’. एक अन्य यूजर ने कहा, ‘लापरवाही का नतीजा देखो इतना ज्यादा घूमर नृत्य करने की क्या जरूरत थी बाईसा को.’