अमलेश्वर. छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर लोगों को बादाम के पौधे उपहार स्वरूप भेंट किये साथ ही वंदना मैरिज पैलेस अमलेश्वर डीह में फलदार पौधे जामुन व अनार के पौधे का रोपण किए ।समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ने बताया कि समिति अंचल में लोगों को जन्मदिन समारोह, शादी समारोह, शादी सालगिरह ,गृह प्रवेश एवं छ. ग. अंचल के विशेष त्योहार के साथ ही राष्ट्रीय पर्व के समय भी लोगो को पौधे भेंट कर उसे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया करते हैं। समिति अभी तक लोगो को अलग अलग अवसरो के समय हजार लोगों को पौधे भेंट कर चुके हैं। समिति का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण अभियान से लोगो को जोडना हैं जिससे हमारे आसपास हरियाली का ज्यादा से ज्यादा प्रसार हो, जिससे हम सब स्वस्थ व सुखी रहे ,स्वच्छ पर्यावरण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनता हैं।