Home » जानियें अगले दो-तीन दिन छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा बारिश का हाल…?
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

जानियें अगले दो-तीन दिन छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा बारिश का हाल…?

मानसून का मौसम आ चुका है और देश के कई राज्यों में आफत भरी बारिश हुई है जिसमें कई राज्यों में भारी नुकसान हुआ है। छत्तीसगढ़ में मानसून काफी दिनों के ब्रेक के बाद आज दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। देश के उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उप्र, मप्र, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, झारखंड, जैसे कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। उत्तराखंड , दिल्ली, हिप्र जैसे राज्यों में तो हालात बेहद ही खराब है। यमुना, गंगा और ब्रह्मपुत्र उफान पर है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में भी पिछले 6 दिनों में मौसम में बदलाव देखा गया है। कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस से लोंगों का हाल बेहाल हो गया था। वहीं अब मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दे दी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार एक दो दिन में बारिश को लेकर सिस्टम बनेगा और जमकर बारिश भी होगी। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों में बारिश होने की संभावना जताई है। इधर अगले 24 घंटों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

Advertisement